कानपुर: पनकी, भौंती बाईपास पर कार से लोडर की टक्कर को लेकर हुई मारपीट के दौरान कार सवार युवक की फ्लाईओवर से 20 फीट नीचे गिरकर मौत हो गई।मंगलवार को राहुल दूल्हे की कार में बैठकर लौट रहा था। पनकी गैस प्लांट के पास कार आगे चल रहे लोडर से टकरा गई। कार सवार युवकों ने लोडर को आगे जाकर भौंती फ्लाईओवर पर रोक लिया।
राहुल ने लोडर चालक को वाहन से नीचे घसीटकर पीटना शुरू कर दिया। लोडर चालक ने भी राहुल से हाथापाई की।इस दौरान राहुल का संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने लोडर चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पनकी एसीपी निशांक शर्मा ने बताया कि कार में सवार युवक नशे में धुत था। लोडर चालक भी घायल हुआ है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.