दिल्ली-हंसराज कॉलेज में एल्युमनाई मीट‘कन्वर्जेंस–2023’ देश विदेश के पूर्व छात्रों ने की सहभागिता

राष्ट्रीय जजमेंट ब्यूरो
दिल्ली- हंसराज कॉलेज के अमृत वर्ष के उपलक्ष्य में एल्युमनाई मीट का आयोजन किया गया .इस कार्यक्रम में लगभग 600 पूर्व छात्रों ने भाग लिया। समारोह में मुख्य अतिथि और सम्मानित अतिथि के रूप में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल जी विशिष्ट अतिथि सुप्रसिद्ध राजनेता एवं उद्यमी नवीन जिंदल , एसर ग्रुप ऑफ कंप्यूटर्स के प्रबंध निदेशक हरीश कोहली ,इन्वेस्ट इकोनॉमिक्स के चेयरमैन सचिन गुप्ता, नैक संस्था के पूर्व चेयरमैन और प्रसिद्ध शिक्षाविद् प्रोफेसर वी एस चौहान, उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) बिनोद कुमार सिंह जैसे गणमान्य अतिथि एवं महेंद्र कुमार गोयल एक बहुत बडे समाज सेवी हैं
और हमेशा समाज के लिए अच्छे काम करने के लिए तत्पर रहते हैं वो सृजन टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष हैं और कई संस्थाओं के चलाते हैं जिनके माध्यम से ग़रीब बच्चों की पढ़ाई के लिए एवम् अन्य सामाजिक कामों में उनका योगदान सराहनीय है, राम कुमार गुप्ता 2015 से संयुक्त सचिव एलुमनाई एसोसिएशन का कार्य सुचारू रूप से कर रहे हें जो कि प्रोफेसर सतपाल के शिष्य हैं, पी सी गुप्त वरिष्ठ पत्रकार, डायरेक्टर इन्टरनेशनल काउन्सिल आफ ज्यूरिसट लंदन भी सम्मिलित हुए .
हंसराज कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर रमा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दिए गए ओजस्वी वक्तव्य ने कॉलेज की गरिमामयी परम्परा के साथ ही साथ पूर्व छात्रों की यादों को जीवंत कर दिया। हरीश कोहली जी ने यह विश्वास दिलाया है कि कॉलेज के लिए जो भी आवश्यक तकनीकी सहयोग अपेक्षित होगा, उसे पूर्ण करने के लिए उनका समूह तत्पर रहेगा। इसी कड़ी में कॉलेज के विकास को लेकर सभी ने अपना योगदान सुनिश्चित करने हेतु संकल्प लिया।
एलुमनाई एसोसिएशन ने सेवानिवृत्त शिक्षण कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। कार्यकारी समिति के सदस्यों द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के बाद कॉलेज परिसर में स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ दोपहर के भोजन का आनंद लिया गया। गरिमा को बनाए रखते हुए कॉलेज सीनियर और जूनियर के बीच की सीमा को पार कर सभी ने एक दूसरे के साथ बातचीत की। यही इस तरह के एलुमनाई सम्मेलन का उद्देश्य भी था। उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से समय निकालकर उपस्थिति दर्ज कराई और समान रूप से उन सभी का भी धन्यवाद जो किसी कारण से नहीं आ सके लेकिन उनका दिल कॉलेज प्रांगण में ही था।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More