फरीदाबाद: भनकपुर निवासी जसवंत ने पुलिस को बताया कि छोटा बेटा 16 वर्षीय विपिन रावल इंटरनेशनल स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था। मंगलवार की दोपहर वह स्कूल की छुट्टी होने का बाद घर वापस आ रहा था। दिल्ली-मुंबई लिंक रोड पर नंगला से भनकपुर गांव की ओर जा रहे रास्ते के पास कुछ युवकों ने उसके बेटे के ऊपर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब सवा 3 बजे तीन बाइकों पर आए हमलावरों ने विपिन को बाइक से खींच लिया।
बाइक रुकते ही आरोपियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। चार-पांच युवकों ने विपिन को पकड़ लिया और अन्य युवकों ने उस पर चाकुओं से वार कर दिए। विपिन लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया। हमलावर उसे मरा हुआ जानकर भाग गए। छात्र को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।हैरान करने वाली बात है कि यह घटना छात्र के गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर ही हुई है।इसके बावजूद हमलावरों ने दिनदहाड़े छात्र की जान ले ली।
हमलावरों के जाने के बाद वहां से गुजर रहे गांव के लोगों ने विपिन को पहचान लिया और उसके परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजनों ने आनन फानन में विपिन को अस्पताल लेकर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वे लोग खास विपिन की जान लेने की मकसद से ही वहां आए थे। सेक्टर 58 थाना प्रभारी जयबीर सिंह ने बताया कि अभी परिवार की ओर से किसी के ऊपर शक नहीं जताया गया है। फिलहाल पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुट गई है।
Comments are closed.