लखनऊ:जाम में कार फंसी तो इसमें सवार युवक बोनट पर ही शराब का पैग बनाने लगे। आसपास खड़े वाहनों में से किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।पहला वीडियो आगरा एक्सप्रेस-वे के पास का होने का दावा किया जा रहा है। इसमें ग्रे रंग की कार जाम में फंसी नजर आई। वायरल वीडियो में लाल रंग की शर्ट पहने युवक और उसका साथी नजर आ रहा है।
दोनों कार के बोनट पर गिलास रखते हैं और लाल रंग की शर्ट पहने युवक बोतल से गिलास में शराब डालता है। आरोपी युवकों की कार के आगे सफेद रंग की कार में बैठा युवक भी आरोपियों का साथी बताया जा रहा है। मंगलवार को लखनऊ कमिश्नरेट के ट्विटर हैंडल को टैग किए गए वीडियो को कई बार शेयर किया गया। जानकारी के मुताबिक पूरा मामला पारा इलाके का बताया गया। हालांकि, इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह का कहना है कि वीडियो कहां का है, इसकी जांच की जा रही है।
Comments are closed.