नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका जिले के स्पेशल स्टाफ ने हरियाणा से राष्ट्रीय राजधानी में अवैध शराब की तस्करी के आरोप में एक को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से 5,000 बोतल शराब बरामद की है। 35 वर्षीय आरोपी की पहचान हरियाणा के सोनीपत निवासी धर्मेंद्र के रूप में हुई है।
द्वारका जिले के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया की विशेष सूचना मिली थी कि धर्मेंद्र टाटा टेम्पो वाहन से हरियाणा से दिल्ली तक अवैध शराब का परिवहन करता है। वह भारी मात्रा में शराब लेकर नजफगढ़ फिरनी पार करेगा। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने नजफगढ़ इलाके में एक जाल बिछाया और आरोपी को पकड़ लिया। टैंपो की जांच करने पर उसमें 100 कार्टन अवैध शराब लदी हुई मिली, जिसमें बोतलें थीं। नजफगढ़ पुलिस थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
Comments are closed.