राजस्थान: धौलपुर जिले में बुधवार को दिनदहाड़े छह बदमाश असलहा लेकर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में घुस गए। यहां बंदूक की नोक पर मैनेजर व स्टाफ को बंधक बना कर बैंक में छह लाख रुपये की लूट करके बैंक से भाग निकले। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। दो बाइकों पर सवार होकर बदमाश बैंक पंहुचे थे।लूट के बाद में भाग रहे बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में तीन बदमाशों को पैर में गोली लगी। इससे वह घायल होकर वहीं गिर गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा जिले तथा समीपवर्ती इलाकों में नाकाबंदी करके फरार अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है।
घटना दिहौली थाना इलाके के मरैना कस्बा की है। यहां करीब आधा दर्जन सशस्त्र बदमाश पीएनबी बैंक में घुस गए। बदमाशों ने हथियारों की नोक पर मैनेजर भूपेन्द्र प्रताप सिंह समेत अन्य स्टाफ को बंधक बना लिया। इसके बाद बैंक से करीब छह लाख रुपए लूट लिए। वारदात को अंजाम देकर बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर उत्तर प्रदेश की सीमा की ओर भागे। बैंक लूट की सूचना पर मनियां सीओ दीपक खंडेलवाल की अगुवाई में मनियां एवं दिहौली थानों की पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। सूचना पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी अपनी ओर नाकाबंदी लगा दी। नाकाबंदी देख बदमाश राजस्थान की ओर लौटने लगे।
इसी समय पुलिस टीम ने मनियां थाना इलाके में राधे का पुरा के पास घेर लिया। पुलिस को देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों को पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए।इनके कब्जे से कुछ कैश, हथियार एवं बैंक स्टाफ से लूटे गए मोबाइल आदि बरामद हुए हैं। फरार तीन अन्य बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। बैंक लूट की सूचना पर मौके पर जिला अग्रणी बैंक अधिकारी अशोक यादव भी मौके पर पंहुचे। उन्होंने हालात के बारे में जानकारी ली। यादव ने बताया कि करीब छह लाख रुपए की लूट हुई है। लूट की राशि का सही सही आंकड़ा कैश तथा अन्य कागजातों के मिलान के बाद ही सामने आ सकेगा।
Comments are closed.