मध्य प्रदेश: भिंड जिले में एक किसान की लापरवाही ने सात नील गायों की जान ले ली।जानकारी के मुताबिक़ घटना जिले के बरोही थाना क्षेत्र के ग्राम लाड़मपुरा में घटित हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव में खेतों पर फसल की रखवाली के लिए किसान झटका मशीन का उपयोग करने लगे हैं, क्योंकि आवारा मवेशी अक्सर खेतों में घुसकर फसलों को नुक़सान पहुंचाते हैं, लेकिन इसी गाँव के किसान मुकेश ने आवारा मवेशियों के चक्कर में सीधा तार ही ट्रांसफार्मर से खेत के चारों ओर डाल दिया जिसमें 24 घंटे करंट दौड़ रहा था।
इसी तार की चपेट में आने से एक साथ सात नील गायों की मौत हो गई।जब कुछ ग्रामीण सुबह खेतों के पास से गुज़रे। इस तरह गायों को देखते ही उन्हें माजरा समझ आ गया और उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौक़ा मुआयना कर परिस्थिति देखते हुए पशुपालन विभाग को भी सूचित किया। जिनके मुताबिक़ मृत नील गाय में दो गर्भवती थीं। वहीं पुलिस ने करंट का तार हटवाकर मृत मवेशियों को हटवाया। साथ ही आरोपी किसान की पतासाजी कराई।
लेकिन वह मौक़े पर नहीं मिला। मामले कि जानकारी लगते ही वह घर से फरार हो गया।ग्रामीणों के अनुसार जिस खेत पर यह घटना हुई। वह गांव के मुकेश ने बटाई यानी किराए पर लिया था और उस पर खेती कर रहा था।बता दें, इन दिनों जिले में आवारा मवेशियों की वजह से किसान और वाहन चालक दोनों ही परेशान हैं। जहां एक और आवर मवेशी नेशनल और स्टेट हाईवे पर बैठने से हादसों का शिकार हो रहे हैं।जिसे बचाने के लिये कई बार किसानों को रात रात भर खेत पर रुक कर पहरा देना पड़ता है।
Comments are closed.