नई दिल्ली:भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्यों ने शास्त्री भवन के सामने अडानी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अडानी समूह पर हिंडनबर्ग की ओर से लगाए आरोपों पर संयुक्त संसदीय समिति बनाने की मांग की।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवस बी वी जी ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में अडानी समूह पर लगे आरोपों पर सरकार से कुछ सवालों के जवाब मांगे है पर प्रधानमंत्री मोदी अडानी मामले में ‘मौनी बाबा’ बने हुए हैं। एलआईसी सीबीआई में लगा जनता का पैसा ‘अडानी’ को क्यों दिया गया, इसका जवाब तो उन्हें देना ही होगा। प्रधानमंत्री मोदी की अडानी पर मेहरबानी का नतीजा पूरी दुनिया देख रही है। आम जनता के करोड़ों रुपए दांव पर लगे हैं, उनकी मेहनत की कमाई डूब रही है। आज जहां कांग्रेस पार्टी इस मुश्किल हालात में जनता के साथ खड़ी है वहीं हर तरफ नज़र आने वाले प्रधानमंत्री मोदी इस मामले से भागते नजर आ रहे है।
कांग्रेस ने यह मांग कि अडानी महाघोटाले की जेपीसी द्वारा जांच हो और जब तक जेपीसी जांच नहीं होती तब तक संसद से लेकर सड़क तक संग्राम जारी रहेगा।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली प्रभारी कोको पाढ़ी ने बताया कि प्रदर्शन में अनेकों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए, इस दौरान दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर प्रदर्शन को रोकने का प्रयास किया और कई युवा कांग्रेस के साथियों को हिरासत में लेकर थाने ले गए।
इस दौरान प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली प्रभारी कोको पाढ़ी, राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली सह प्रभारी अरुणा महाजन, राष्ट्रीय सचिव वर्धन यादव, पराग शर्मा, अमित पठानिया, प्रियंका सरासर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ओमवीर यादव समेत कई राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य गण और अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments are closed.