भाजपा पूर्वांचल मोर्चा द्वारा बजट पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

रिपोर्ट: भावेश पीपलिया

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा पूर्वांचल मोर्चा द्वारा नार्थ एवेन्यू में पूर्वांचल समाज के लोगों के साथ बजट पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत कराड एवं विशिष्ठ अतिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद संगम लाल गुप्ता रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कौशल मिश्रा ने किया। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बृजेश राय भी उपस्थित रहे।

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक ऐसा बजट दिया है, जो आजादी के अमृत काल का पहला सर्वसमावेशी बजट है और यह आत्मनिर्भर भारत की बुनियाद को बुलंद करने वाला है। वर्ष 2014 तक देश का बजट 16 लाख हजार करोड़ था वंही यह अब वर्ष 2023 में बढ़कर 45 लाख हजार करोड़ से अधिक हो गया है। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए विगत 9 सालों में बजट की धनराशि 2.8 गुना बढ़ गई है। इस बजट ने सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास के मूल मंत्र को साकार किया है। बजट में एक और जहां सूक्ष्म आर्थिक स्तर पर सभी के समेकित कल्याण पर ध्यान दिया गया है वही वृहद आर्थिक स्तर पर वृद्धि पर जोर देने की व्यवस्था की गई है। अगले 25 साल भारत के अमृत काल में प्रवेश करते हुए बजट में आत्मनिर्भर भारत के साथ ही सशक्त और समृद्ध भारत बनाने पर जोर दिया गया है।

डॉ. कराड ने कहा कि यह बजट हमारी स्थिर अर्थव्यवस्था, युवा भारत की शक्ति और बहु सांस्कृतिक कार्य नैतिकता को दर्शाता है। बजट हमारी सरकार के दृष्टिकोण को दर्शाते हुए अंतिम व्यक्ति के लिए विकास की किरणें लेकर आया है। यह बजट पढ़ाई, कमाई और भलाई पर बल देने वाला है। सड़कों एवं राजमार्गों, रेलवे आवासन और शहरी कार्य पर विशेष जोर देने के लिए पूंजीगत व्यवसाय में बढ़ोतरी हुई है। बजट में गरीबों के लिए केंद्र सरकार का सबसे बड़े आवासीय योजना के बजट में 66 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई है। भारत के सपनों को पूरा करने के लिए मध्यम वर्ग एक बहुत बड़ी ताकत है। इसलिए आयकर में छूट की नई सीमा 7 लाख की गई है। पेंशनर्स, फैमिली पेंशनर्स, तय वेतन पाने वाले लोगों को नई व्यवस्था में स्टैंडर्ड डिडक्शन में राहत मिलेगी।

भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद संगमलाल गुप्ता ने कहा कि अमृत काल का यह पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। यह बजट गांव- गरीब, किसान, मध्यमवर्ग सभी के सपने को पूरा करने वाला है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More