आगरा: थाना मलपुरा क्षेत्र में गली के कुत्ते को एक पिता-पुत्र ने पीट पीटकर मार डाला। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में एक परिवार ने थाना मलपुरा में तहरीर दी है। बताया गया है कि कुत्ते को दो लोग डंडे से बुरी तरह पीटते हैं, जिससे उसकी मौत हो जाती है। वीडियो में दोनों लोग कुत्ते को डंडे से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। गली में लोग देख रहे हैं। किसी ने कुत्ते को बचाने का प्रयास भी नहीं किया।
मामले में एक परिवार ने थाने में तहरीर दी है।थाना मलपुरा पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वीडियो को भी देखा जा रहा है। बता दें शहर में पहले भी कुत्ते मारने के मामले आ चुके हैं। प्रतापपुरा में ही एक व्यक्ति ने कुत्ते के काटने पर उसे गोली मार कर फेंक दिया था। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। वहीं एटा जिले में हाल ही में एक सेवानिवृत्त फौजी ने कुत्ते को गोली मार दी थी। इसके अलावा भी कुत्ते को लेकर विवाद हो चुके हैं।
Comments are closed.