बुलडोजर गरजाकर हटाए गए स्थायी व अस्थाई कब्जे

राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

अम्बेडकर नगर: बसखारी चौराहा व आसपास के क्षेत्र में जाम का सबब बन रहे स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण पर गुरुवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने बीते दिनों बसखारी में सख्ती के साथ अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। इसका असर अब हुआ है।बसखारी चौराहे से आजमगढ़ मार्ग, किछौछा मार्ग, टांडा मार्ग व अकबरपुर मार्ग पर लगभग दो सौ मीटर क्षेत्र में सुबह 10 बजे से अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत किछौछा मनोज कुमार सिंह व एसओ बसखारी अश्विनी कुमार मिश्र के नेतृत्व में कर्मचारियों व पुलिस की टीम बुलडोजर लेकर लेकर चौराहे पर पहुंच गई।

थोड़ी ही देर में बुलडोजर ने गरजना शुरू कर दिया। एक के बाद एक अतिक्रमण को हटाया जाने लगा। स्थायी व अस्थायी दोनों तरह के अतिक्रमण हटाए गए। अभियान में सख्ती को देखते हुए कई दुकानदारों व नागरिकों ने खुद ही अपने-अपने कब्जे हटाने शुरू कर दिए।अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का ही नतीजा रहा कि किसी प्रकार का विरोध सामने नहीं आया। अधि कारियों का कहना था कि उन्हें पहले ही बता दिया गया था। अब कोई मोहलत नहीं दी जाएगी।यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र ही जुर्माने की रकम नहीं जमा की गई तो अतिरिक्त जुर्माना लगाया जाएगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More