गाजियाबाद: बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्टरी में कार्यरत महिला कर्मचारी वेतन लेने गई तो प्रबंधक ने उसका हाथ पकड़कर खींच लिया। ऑफिस का दरवाजा बंद कर उससे दुष्कर्म का प्रयास किया।कविनगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला का कहना है कि आठ फरवरी की शाम करीब छह बजे वह काम खत्म करने के बाद फैक्टरी के कार्यालय में मौजूद मनमोहन सिंह के पास वेतन लेने गई थी।
इसी दौरान मनमोहन ने उसका हाथ पकड़कर अपनी ओर खींच लिया। उससे मोबाइल नंबर मांगा। विरोध करने पर उसने दरवाजा बंद करने की कोशिश कर दुष्कर्म का प्रयास किया। वह किसी तरह बाहर निकल आई। बाद में वह बोला कि किसी को नहीं बताने पर वह उसे 10 हजार रुपये देगा। घर आकर उसने पति को घटना की जानकारी दी और फिर पुलिस से शिकायत की। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.