गाजियाबाद:तुर्किये में भूकंप की आपदा में जारी राहत-बचाव अभियान में एनडीआरएफ टीम को 90 घंटे बाद पहली सफलता मिली। तुर्किये के गाजीअंतेप के नूरदाग में चलाए जा रहे ऑपरेशन में एनडीआरएफ वाराणसी इंडिया-11 टीम ने मलवे से दोपहर डेढ़ बजे छह साल की बच्ची बेरेन को जीवित बाहर निकाला। पहली सफलता पर गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर इंडिया-11 वाराणसी टीम को बधाई दी।
साथ ही राहत बचाव अभियान में शामिल एनडीआरएफ और सेना के जवानों की हौसला अफजाई भी की। एनडीआरएफ आठवीं व 11वीं बटालियन की ओर से अब तक मलवे में दम तोड़ चुके पांच लोगों के शव को बाहर निकाला। बृहस्पतिवार शाम को साढे़ छह बजे नूरदाग क्षेत्र में 35 वर्षीय व्यक्ति के शव को बाहर निकाला गया। स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार नूरदाग क्षेत्र में भूकंप से अब तक 1100 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 2000 लोग घायल हैं।
Comments are closed.