दिल्ली के महरौली में डीडीए के डेमोलिशन पर घमासान, लोगों ने किया भारी विरोध, कोर्ट ने लगाया स्टे

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

रिपोर्ट: भावेश पीपलिया

नई दिल्ली: दिल्ली के मेहरौली में जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने को लेकर दिल्ली विकास प्राधिकरण डेमोलिशन की कार्रवाई करने पहुंचा था। शुरुआत में स्थानीय लोगों ने इस अभियान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन बाद में स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया।

दिल्ली के मेहरौली में दिल्ली विकास प्राधिकरण के डेमोलिशन दस्ते का लोगों ने भारी विरोध किया। मेहरौली में जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने को लेकर दिल्ली विकास प्राधिकरण डेमोलिशन की कार्रवाई करने पहुंचा था। डीडीए ने जमीन खाली नहीं करने की वजह से डिमोलिशन का नोटिस दिया गया था। लेकिन कई बार नोटिस के बाद भी लोगों की ओर से खाली नहीं हुआ। खाली नहीं होने के बाद दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 3 फरवरी को डेमोलिशन का नोटिस दिया। जिसमे लोगों को 10 फरवरी से 9 मार्च तक डेमोलिशन ड्राइव का नोटिस दिया गया था। इसके बाद डीडीए डेमोलिशन की टीम भारी सुरक्षा के बीच पहुंची पर लोगों ने विरोध किया।

स्थानीय निवासी एवं समाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार वर्मा ने बताया की यहां पर तीन हजार के आसपास फ्लेट्स है। इतने फ्लेट्स बने तब तक डीडीए को याद नही आई अपनी जमीन?? अब तक डीडीए के आधिकारी सोए थे? ये सभी फ्लेट्स की रजिस्ट्री हुईं है। सरकार को लोगों ने इसका भुगतान किया है। जनता पार कार्रवाई होने से पहले सरकार को अपने अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। यहां जिनके पास रजिस्ट्री है उनको अपने नाम का बिजली पानी का बिल भी आता है। यहां तक कि बैंको ने लोन भी दिया हुआ है। कई लोगों ने फ्लेट्स पर बैंकों से लोन भी लिया है। अगर सरकार ने डेमोलिशन किया तो हजारों लोग बेघर होंगे।

एडवोकेट कमलेश मिश्रा ने बताया की कोर्ट ने 16 फरवरी तक का स्टे दिया है। डीडीए डिमार्केशन के बिना ही डेमोलिशन के लिए जा रही है। उनका काम सिर्फ कागजों में है। उनको अपनी जमीन के बारे में पता नही है। यह डेमोलिशन पूरी तरह गैरकानूनी है। इसमें से कोई भी निर्माण नया नही है सभी पुराने है। दिल्ली स्पेशल लॉ एक्ट के तहत ये सभी प्रोटेक्टेड है।

बता दें कि, दिल्ली विकास प्राधिकरण ने पहला नोटिस 12 दिसंबर को दिया था। लोग का कहना है कि जिन लोगों ने जमीन रजिस्टर की उनकी गलती है। किराए पर रहने वाले लोग अपना अपना सामान लेकर जा रहे हैं।

डिमोलिशन ड्राइव के बीच मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ड्राइव को रोकने पहुंचे थे।इसे लेकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी इसे लेकर एक वीडियो ट्वीट किया। संजय सिंह ने ट्वीट किया, “महरौली में बीजेपी और एलजी का बुलडोजर हजारों गरीबों को उजाड़ने पहुंच गया है. आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव और सोमनाथ भारती गरीबों के घर बचाने पहुंचे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक झूठे राजनीतिक ब्यान देकर जनता को गुमराह कर रहे है। महरौली में सरकारी भूमी पर हुऐ अवैध निर्माण के तोड़ने से सैकड़ों परिवार प्रभावित हो रहे हैं और इनकी बर्बादी के दिल्ली सरकार का राजस्व विभाग जिम्मेदार है। सरकारी भूमी पर इतनी बड़ी तादाद में बने मकानों की रजिस्ट्री होने का सीधा मतलब है की दिल्ली सरकार के पटवारी एवं सम्पति पंजीकरण कार्यालय से लेकर राजस्व मंत्री तक सबकी मिलीभगत रही है। यह अवैध निर्माण एवं बिक्री का सिलसिला वर्ष 2000 से चालू हुआ और इसमे पहले कांग्रेस और अब आम आदमी पार्टी नेताओं का संरक्षण रहा है। सरकारी भूमी पर हुऐ अवैध भवनों के निर्माण की रजिस्ट्री कैसे हुई इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More