129 केन्द्रों में 83000 छात्रों को परीक्षा करवाने के लिए दिया गया प्रशिक्षण

शांतिपूर्ण, नकल विहीन तथा सुचारू रूप से परीक्षा संपन्न कराए:डीएम

Rj news

शाहजहांपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण नकल विहीन तथा सुचारू रूप से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से गांधी भवन प्रेक्षागृह में समस्त जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान परीक्षा प्रक्रिया के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिला अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने शांतिपूर्ण, नकल विहीन तथा सुचारू रूप से परीक्षा संपन्न कराए जाने हेतु कडे दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वालों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा, उनके विरूद्ध कठोर विधिक कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। नियमानुसार सीसीटीवी कैमरे को लगाते हुए उसके सुचारू संचालन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण किए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से संचालित रहे यह सुनिश्चित करने हेतु भी जिलाधिकारी ने निर्देशित किया। जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम संचालित किया जाएगा। प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व त्रिभुवन ने कहा कि नियमानुसार सभी कार्य पूर्ण किए जाएं। चेकिंग के समय विशेष सावधानी बरतने के निर्देश देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने निर्देश दिए कि पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक शौकीन सिंह यादव ने बताया कि बोर्ड परीक्षायें 16 फरवरी 2023 से प्रारंभ होकर 4 मार्च 2023 तक निर्धारित 129 परीक्षा केंद्र पर संपन्न होगी। हाई स्कूल में लगभग 45000 एवं इंटरमीडिएट में लगभग 38000 छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा इस प्रकार जनपद में लगभग 83000 छात्रों द्वारा परीक्षा में प्रतिभाग किया जाना है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं तथा जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम के माध्यम से इनकी निरंतर निगरानी की जाएगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More