गोरखपुर: गुलरिहा इलाके की एक युवती ने अपने प्रेमी पर शुक्रवार को दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है।जानकारी के मुताबिक, गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती और पिपराइच थाना क्षेत्र का युवक लगभग चार वर्ष पहले एक साथ आईटीआई कर रहे थे। इसी दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आ गए। दोनों के सजातीय नहीं होने के कारण युवती की शादी एक वर्ष पहले कुशीनगर जनपद के एक गांव में हो गई। शादी के बाद भी युवती और युवक के बीच बातचीत होती रही।ससुराल वालों को जब प्रेम संबंधों की जानकारी हुई तो शादी टूट गई।
छह फरवरी को युवती शादी में मिले फ्रीज, कूलर व अन्य सामान के साथ आरोपी युवक सुधीर तिवारी के घर पिपराइच थाना क्षेत्र के लुहसी पहुंच गई।काफी हंगामा के बाद युवक ने युवती को अपने साथ दिल्ली ले जाने का आश्वासन देकर सामान समेत वापस भेज दिया। लेकिन, दूसरे दिन आरोपी युवक वादे से पलटते हुए युवती को फोन कर कहा कि तुम्हारा मोबाइल हैक करके सभी डाटा और फोटो ले लिया हूं।पीड़ित युवती ने मोबाइल से डाटा और फोटो गायब होने के बाद गुलरिहा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Comments are closed.