हल्द्वानी: सुबह युवाओं ने सबसे पहले गीता पाठ से आंदोलन की शुरुआत की तो वहीं राजधानी देहरादून में युवाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में हल्ला बोला।बुधवार और गुरुवार को प्रदर्शनकारी युवाओं के साथ पुलिस ने बर्बरता की ये सभी युवा भर्ती परीक्षाओं में हो रही धांधली के चलते सड़कों पर उतरे थे।उत्तरकाशी में प्रदर्शनकारियों ने बाजार बंद कराया। हंगामे के आसार को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड है।जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
बेरोजगार युवाओं पर पर देहरादून में हुए लाठीचार्ज के विरोध में एनएसयूआई यूकेडी कांग्रेस समेत कई संगठनों की ओर से कोटद्वार में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया। नई टिहरी में कांग्रेस कार्य कर्ताओं ने भी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पेपर घोटालों की सीबीआई जांच की मांग की।ऋषिकेश में हाथों में गुलाब लेकर युवाओं ने मौन जुलूस निकाला। वहीं ऋषिकेश में भी प्रशासन की ओर से दो दिन के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। आगे देखिए तस्वीरें मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर युवाओं ने सड़कों पर जाम लगा दिया था पुलिस के लाठीचार्ज में कई युवक घायल हो गए थे।
Comments are closed.