इटावा: जिले में तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला है।मिली जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन इलाके में बुडैला गांव के पास हादसा हुआ है। यहां बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार चार लोगों को कुचल दिया। इसमें महिला और बच्चे समेत तीन की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय भेजा है।
यहां चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटनास्थल पर कई थानों का फोर्स मौजूद है।इस हादसे के मृतकों में पति अनिल, पत्नी शिवरानी और बच्चा शामिल हैं। वहीं, बहन सुमन की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, ये सभी लोग इटावा से अपने घर लौट रहे थे, जिसके रास्ते में हादसा हो गया। दर्दनाक हादसे के बाद घटनास्थल पर जुटी भीड़ ने इलाकाई पुलिस को सूचना दी।
Comments are closed.