कटनी: रंगनाथ थाना अन्तर्गत बरगवां में शुक्रवार रात बाइक से घर जा रहे एक व्यापारी को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने चाकू मार कर घायल कर दिया. घटना में व्यापारी को गम्भीर चोटे आई हैं, जिसे इलाज के लिए निजी चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। जहॉ पर युवक का उपचार जारी है ।एक के बाद एक घटनाएं होने से लोगों में भय व असुरक्षा का माहौल व्याप्त है।
इस संबंद्ध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार कटनी के रंगनाथ थाना अन्तर्गत बरगंवा क्षेत्र में बैग शापी के संचालक हाउसिंग बोर्ड निवासी संजय पोहानी पिता राजकुमार पोहनी शुक्रवार रात लगभग साढ़े 10 -10:30 बजे बाइक से घर जा रहे थे। इसी बीच बाइक सवार 3 अज्ञात बदमाशों ने बरगवां में संजय पोहानी पर चाकूओं से हमला कर दिया और फरार हो गए।
घायल व्यापारी को गंभीर हालत में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार व घायल के बयान दर्ज अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर जाँच शुरू कर दी है । घटना के बाद से ही लोगों मे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर असंतोष और भय व्याप्त है।
Comments are closed.