दिल्ली नगर निगम ने ‘सहभागिता’ योजना के अंतर्गत 4.50 लाख रूपए की लागत से विकास कार्यों को किया पूर्ण

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

रिपोर्ट: भावेश पीपलिया

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम ने जीरो वेस्ट कॉलोनियों को सहभागिता योजना के अंतर्गत संबंधित आरडब्ल्यूए की मांग के अनुसार विकास कार्य कर पुरस्कृत किया। शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र की सैनी एंक्लेव कॉलोनी में हाई मास्ट लाइट लगाई,दक्षिणी क्षेत्र के सर्वप्रिय विहार में कंपोस्ट पिट की बाउंड्री वॉल की मरम्मत व संबंधित कार्य किया गया तथा दक्षिणी क्षेत्र के मालवीय नगर में स्थित नवजीवन विहार में स्थित पार्क में मरम्मत एवं सुधार कार्य किए जिसमे पार्क में स्टील का गेट लगाना एवं पैदल चलने के रास्ते की मरम्मत की गई। यह सभी विकास कार्य लगभग 4.50 लाख रुपये की अनुमानित लागत से किए गए हैं।

दिल्ली नगर निगम के दक्षिणी,मध्य और शाहदरा दक्षिणी क्षेत्रों की 10 अन्य सहभागिता कॉलोनियों में विकास कार्य आरंभ कर दिए हैं। दिल्ली नगर निगम के शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के आईपी एक्सटेंशन के एसआरएम अपार्टमेंट, दिल्ली राजधानी अपार्टमेंट, एकता अपार्टमेंट, अनुपम अपार्टमेंट; मध्य क्षेत्र के निजामुद्दीन ईस्ट कॉलोनी, पॉकेट जी सरिता विहार, आनंद लोक आरडब्ल्यूए एवं दक्षिणी क्षेत्र के एन-ब्लॉक साकेत,सेक्टर बी पॉकेट 5 व 6 वसंत कुंज,संतुष्टि अपार्टमेंट डी-6 वसंत कुंज में लगभग 28.74 लाख रूपये की अनुमानित लागत से सिविल और इलेक्ट्रिकल कार्य करेगी। दिल्ली नगर निगम बेहतर नागरिक सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। दिल्ली नगर निगम द्वारा सहभागिता पहल के माध्यम से किए गए ये विकास कार्य इन कॉलोनियों द्वारा दिल्ली को हरा-भरा एवं कचरा मुक्त बनाने और संपत्ति कर के भुगतान करने के लिए धन्यवाद स्वरूप किए गए हैं। निगम के अन्य क्षेत्र भी अपने-अपने क्षेत्रों की सहभागिता कॉलोनियों में विकास कार्य करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।

सहभागिता योजना के अंतर्गत सभी आरडब्ल्यूए जो देय संपत्ति कर का 90% तक भुगतान करते हैं, उनको प्रोत्साहन स्वरूप कॉलोनी के विकास कार्य के लिए उनके द्वारा अदा किए गए संपत्ति कर की 10% राशि जिसकी अधिकतम सीमा 1,00,000 रुपये है निगम द्वारा खर्च की जाती है। जीरो वेस्ट कॉलोनियां को 5% का अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलता है। सहभागिता योजना के अंतर्गत उपलब्ध प्रोत्साहन राशि का उपयोग उक्त कॉलोनी/सोसायटी द्वारा अपनी आरडब्ल्यूए/ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी की सिफारिशों के आधार पर विकास कार्य पर खर्च किया जा सकता है।

दिल्ली नगर निगम द्वारा कॉलोनियों में प्रोत्साहन स्वरूप किए जा रहे विकास कार्य अन्य कॉलोनियों को भी अपने देय संपत्ति कर भुगतान में सुधार लाने के लिए प्रेरित करेंगे जिसके फलस्वरूप निगम का संपत्ति कर संग्रह बढ़ेगा तथा दिल्ली को कचरा मुक्त बनाने में भी मदद मिलेगी। यह पहल अन्य आरडब्ल्यूए को भी जीरो वेस्ट कॉलोनी मान्यता प्राप्त करने और सहभागिता योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करेगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More