सुलतानपुर: जनपद में पहली बार एक ऐसी सर्जरी (आपरेशन) की शुरूआत की गई जिसे एड़वांस टेक्नोलाॅजी के माध्यम से बगैर चीर-फाड़ किये सफलता पूर्वक किया गया,इस एड़वांस टेक्नोलाॅजी का श्रेय दुर्गापुर बाजार स्थित विनायक पाली क्लीनिक के प्रबंधक व जाने माने समाजसेवक डाक्टर अजय मिश्रा को जाता है। विनायक पाली क्लीनिक (एड़वांस लेप्रोस्कोपी सेंटर)के संस्थापक डाक्टर अजय मिश्रा ने बताया की शुभांगी एड़वास लेप्रोस्कोपी सेंटर ने लेजर लिथोट्रिप्सी की शुरूआत की है,और कई सफल आपरेशन भी किया, इसी कड़ी में आज प्रतापगढ़ जिले के मदुरानीगंज कोहंडौर निवासी भानु प्रताप सोनी की पत्नी के चमेला देवी के पित्त की थैली में 10एम एम की गांठ थी जिसे दुरबीन विधि द्वारा सफलता प्राप्त हुई,मरीज भी पूरी तरह स्वस्थ हैं, उन्होंने बताया की लेजर लिथोट्रिप्सी के द्वारा आयुष्मान मरीज की यूरीटर की पथरी व अन्य मरीजों की गुर्दे की पथरी का (आर. आई. आर. एस) विधि से बगैर चीरा लगाए आपरेशन किया गया,डाॅ.मिश्रा ने बताया की इसका श्रेय हमारी संस्था श्री विनायक पाली क्लीनिक दुर्गापुर को जाता है।
Comments are closed.