सर्वे: लोकसभा चुनाव में अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाएगी भाजपा

0
देश के नक्शे पर कम होते भगवा रंग को लेकर एक और सर्वे सामने आया है। इसमें सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिए बुरी खबर है। बीते महीने अपने तीन बड़े किले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान हार चुकी भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के सर्वे में बहुमत से दूर दिखाया गया है।
इंडिया टीवी-सीएनएएक्स ओपिनियन पोल के हिसाब से भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव में अपने 2014 वाले ऐतिहासिक प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाएगी।
सर्वे के अनुसार, भाजपा लोकसभा चुनाव में अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाएगी। बीजेपी को करीब 15 सीटें कम मिलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, भाजपा और सहयोगियों को मिलाकर आंकड़ा 257 तक पहुंच सकता है। वहीं, भाजपा की मुख्य प्रतिद्वंदी पार्टी कांग्रेस और उसकी सहयोगियों को 146 सीट मिलने का अनुमान है।
हालांकि यूपीए के इस आकलन में समाजवादी पार्टी और बसपा की सीटें शामिल नहीं हैं। सर्वे बीते साल 15 से 25 दिसंबर के बीच किया गया है। यह सर्वे राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद किया गया था,
जहां कांग्रेस ने सरकारें बनाई हैं। शनिवार सामने आए सर्वे में कहा गया कि, सरकार बनाने की चाभी ‘अन्य’ के हाथों में पड़ सकती है, जिन्हें लोकसभा की 543 सीटों में से 140 सीटें मिल सकती हैं।
‘अन्य’ में समाजवादी पार्टी, बीएसपी, एआईएडीएमके, तृणमूल कांग्रेस, तेलंगाना राष्ट्र समिति, बीजू जनता दल, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, वाम मोर्चा, महबूबा मुफ्ती की पीडीपी, बदरुद्दीन अजमल की एआईयूडीएफ, आईएनएलडी, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम शामिल हैं। साथ ही जेवीएम (पी), तमिलनाडु के एएमएमके और निर्दलीय सांसद शामिल होंगे।
एनडीए में सत्तारूढ़ भाजपा, शिवसेना, अकाली दल, जद (यू), मिजो नेशनल फ्रंट, अपना दल, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट, रामविलास पासवान की लोजपा, मेघालय की एनपीपी, पुदुचेरी की पीएमसीएच, पीएमके और नागालैंड की एनडीपीपी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: सर्वे: नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बरकरार, कामकाज से संतुष्ठ लोगों में आई गिरावट
वहीं, यूपीए में मुख्य विपक्षी कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, डीएमके, टीडीपी, शरद पवार की एनसीपी, देवेगौड़ा की जेडी (एस), अजीत सिंह की आरएलडी, नेशनल कांफ्रेंस, आरएसपी, जेएमएम, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (मणि) और आरएलएसपी शामिल हैं।
विधानसभा चुनावों से पहले नवंबर में इंडिया टीवी-सीएनएक्स द्वारा किए गए पहले सर्वे में एनडीए को 281 सीट के साथ बहुमत दिखाया गया था। जबकि यूपीए 124 और ‘अन्य’ के हाथ में 138 सीटें जाती हुई दिखाई गई थीं। तब से एनडीए में 24 सीटों की कमी हुई है। हालांकि, यूपीए की की सीटों में बढ़ोत्तरी ताजा सर्वे में दिखाई पड़ी है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More