नई दिल्ली: दिल्ली के बाहरी जिले के स्पेशल स्टाफ ने थाना रणहौला क्षेत्र से तीन नशा सप्लायरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 101.650 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। गिरफतार किए गए आरोपियों की पहचान पब्बर गिरी, गीगल कुमार और पप्पू राय के रुप में हुई है।
बाहरी दिल्ली के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया की रणहौला क्षेत्र में गांजा की आपूर्ति के संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त हुई। शनिवार को 09:40 बजे खीरी बाबा पुल के पास जाल बिछाकर प्लास्टिक का कट्टा ले जा रहे तीन व्यक्तियों को पकड़ा कर उनसे गांजा बरामद किया गया। जिनमे 35.250 किलोग्राम गांजा पब्बर के पास 33.200 किलोग्राम गांजा पप्पू के पास से और 33.200 किलोग्राम गांजा गीगल के पास से बरामद किया है।
लगातार पूछताछ के दौरान आरोपी पप्पू राय ने खुलासा किया कि वह पहले भी इसी तरह के मामलों में शामिल रहा है। वह बिहार से गांजा खरीदकर अपने साथियों की मदद से दिल्ली में सप्लाई करता था। आरोपी पब्बर गिरी ने खुलासा किया कि वह पप्पू राय की मदद से बिहार से गांजा खरीदकर दिल्ली में सप्लाई करता था। आरोपी गीगल कुमार ने कहा कि वह पप्पू राय और पब्बर गिरि की मदद से बिहार से गांजा खरीदता था और दिल्ली के अलग होने इलाके में सप्लाई करता था।
डीपीपी ने कहा की आरोपी पब्बर गिरी पहले दो आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है और आरोपी पप्पू राय पहले इसी तरह के एक आपराधिक मामले में शामिल रहा है। एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले में आगे की जांच की जा रही है।
Comments are closed.