नई दिल्ली: शिव जयंती के पावन उपलक्ष पर ब्रह्मा कुमारीस की ओर से राजौरी गार्डन, रमेश नगर तथा कीर्ति नगर में एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। झांकी तथा शिव ध्वज लिए गाड़ियों द्वारा यात्रा राजौरी गार्डन क्षेत्र से होती हुई रमेश नगर तथा कीर्ति नगर सेवा केन्द्र पर पहूँची। झांकी का मुख्य आकर्षण शिव शंकर झांकी और कलश यात्रा थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथी नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंग पम्मा ने य़ात्रा की अगुवाई की और सेवा केन्द्र पर शक्ति, शिल्पा , डॉक्टर ललिता तथा अन्य गण मान्य के साथ शिव का ध्वज भी फहराया। बाद में कीर्ति नगर स्तिथ गीता भवन में विधायक शिव चरण गोयल, निगम पार्षद राकेश जोशी, अलका ढींगरा, प्रमुख समाजसेवी मनीष ढींगरा, एडिशनल एसएचओ अरविंद कुमार भी उपस्थित थे। इस अवसर पर शिव जयंती का कार्यक्रम और ब्रहमा भोजन भी हुआ प्रोग्राम के पशचात सभी को ईशवरिय सौगात भी भेंट की गई।
Comments are closed.