नोएडा: रसोई गैस सिलिंडर फटने से सेक्टर-8 स्थित पक्की झुग्गी में आग लग गई।मूल रूप से अलीगढ़ निवासी रिजवान (37) परिवार के साथ डी-221, सेक्टर-8 के सामने झुग्गी में रहते है। शनिवार रात परिवार के सभी लोग सो रहे थे। रात करीब दो बजे 16 दिन की बच्ची अरीवा दूध के लिए रोने लगी। दूध गर्म करने के लिए मां शबाना (32) उठी। जैसे ही गैस का स्विच ऑन कर माचिस की तीली जलाई वैसे ही सिलिंडर में आग लग गई। आग पूरे घर में फैलने लगी।इसी बीच रसोई गैस सिलिंडर फटते ही आग ने विकाराल रूप धारण कर लिया।
हादसे में इसमें रिहान (12) और नवजात अरीवा की जलकर मौत हो गई। वहीं रिजवान, शबाना, अहद (6) और निशा (20) गंभीर रूप से झुलस गए। चारों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां चारों की हालत गंभीर बनी हुई है।मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार के मुताबिक शनिवार रात करीब 2:52 मिनट पर सेक्टर-8 झुग्गी में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की दो गाड़िया रवाना कर दी गई थीं।आग में घर में रखी नकदी, जूलरी, खिलौना, बर्तन, बेड से लेकर सारा सामान जल गया। रविवार को रिजवान के कुछ परिचित व रिश्तेदार नोएडा पहुंचे और सीधे सफदरजंग अस्पताल दिल्ली चले गए।
Comments are closed.