उज्जैन: लिव इन में रहने के बाद अलग होने पर प्रेमी ने प्रेमिका से मारपीट की।महिला सेंट पॉल स्कूल के पास रुकमणी पेट्रोल पंप पर काम करती है। पति को छोड़कर मक्सी रोड की पंवासा मल्टी में रहती है। दो साल से ऑटो ड्राइवर गणेश गोयल के साथ लिव इन में रह रही है। गणेश गोयल चिंतामण स्थित ग्राम पालखेड़ी का रहने वाला है।महिला ने गणेश को लोन लेकर ऑटो दिलाई थी। महिला ने बताया कि गणेश ने मेरे नाम से कई लोन ले लिए। आए दिन झगड़ा करने लगा, तो उससे अलग होकर मां के साथ रहने लगी।
रविवार शाम को गणेश पेट्रोल पंप पर आ गया और उसने जबरदस्ती करते हुए ऑटो में धकेला। इस दौरान पंप के कर्मचारियों ने रोकना चाहा तो उन्हें भी अपशब्द कहे। ऑटो दौड़ाते हुए पांड्याखेड़ी पर लाया और मारपीट करते हुए जहर खिलाने का प्रयास किया। इसके बाद विक्रमनगर मार्ग पर पुल के पास ऑटो पलटी खिला दिया, तो मैं बेहोश हो गई। अस्पताल में एम्बुलेंस लेकर आई, तब हाेश आया।ऑटो ड्राइवर भी अस्पताल में भर्ती है। उसे लेकर महिला ने आरोप लगाया कि वह कार्रवाई से बचने के लिए खुद भी जहर खाने का ड्रामा कर रहा है।टीआई गजेंद्र पचोरिया ने बताया कि महिला के मुताबिक गणेश ने उसे जहर देने के बाद खुद जहर खाया है। गणेश के होश आने पर सच सामने आ पाएगा।
Comments are closed.