फ्री में ताजमहल देखने का शानदार मौका

शाहजहां के उर्स पर फ्री में देखिए असली कब्रें

राष्ट्रीय  जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट- विष्णु कांत शर्मा

आगरा,।क्या आप मोहब्बत की निशानी ताजमहल देखने का विचार बना रहे हैं? अगर हां तो आपके लिए खुशखबरी है। आप 3 दिन तक ताजमहल देख सकते हैं वो भी बिल्कुल मुफ्त।

आइए जानते हैं ः

शाहजहां का 368वां उर्स 17 से 19 फरवरी तक ताजमहल में मनाया जाएगा। इसमें पर्यटकों को तहखाना में स्थित शाहजहां व मुमताज की असली कब्रों को देखने का मौका मिलेगा। मुगल शहंशाह शाहजहां के उर्स में सर्वधर्म सद्भाव की प्रतीक सतरंगी 1478 मीटर लंबी चादर चढ़ाई जाएगी। पिछले वर्ष उर्स में खुद्दाम-ए-रोजा कमेटी ने 1381 मीटर लंबी चादर चढ़ाई थी। शाहजहां का उर्स हिजरी कैलेंडर के रजब माह की 25, 26 व 27 तारीख को मनाया जाता है।

इस बार यह तिथियां 17 से 19 फरवरी तक पड़ रही हैं। वर्ष में केवल एक बार उर्स के दौरान ही ताजमहल के तहखाना में स्थित शाहजहां व मुमताज की असली कब्रों को खोला जाता है। शाहजहां के उर्स में तीसरे दिन होने वाली चादरपोशी आकर्षण का केंद्र रहती है।

खुद्दाम-ए-रोजा कमेटी के अध्यक्ष ताहिरउद्दीन ताहिर ने बताया कि चादरपोशी के लिए लोग चादरें लेकर आ रहे हैं। काफी कपड़ा एकत्र हो गया है। इस बार हम 1478 मीटर लंबी चादर चढ़ाएंगे। ताजमहल शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी के चलते बंद रहता है।

17 फरवरी को शुक्रवार है। दोपहर दो बजे ताजमहल उर्स की रस्म के लिए खोला जाएगा। 17 व 18 फरवरी को दोपहर दो बजे से स्मारक में पर्यटकों को मुफ्त प्रवेश मिलेगा। 19 फरवरी को पूरे दिन स्मारक में निशुल्क प्रवेश होगा। उर्स में 17 फरवरी को गुस्ल की रस्म, 18 फरवरी को संदल की रस्म और 19 फरवरी को कुरानख्वानी, फातिहा और चादरपोशी होगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More