रूरा थाना क्षेत्र के मड़ोली गांव में कब्जा हटाने पहुंची टीम के सामने ही लगी झोपड़ी में आग ,मां बेटी जिंदा जली

रूरा थानाध्यक्ष तथा पिता-पुत्र झुलसे, एसडीएम व लेखपाल पर आग लगाने का लगाया आरोप

Rj news

राष्ट्रीय जजमेंट

Report-पुष्पेन्द्र कुमार

कानपुर देहात. रूरा थाना क्षेत्र के मड़ोली गांव में सोमवार को एक हृदय विदारक घटना हुई एसडीएम के नेतृत्व में एक टीम ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने पहुंची थी तो ग्रामीणों ने विरोध किया और निर्माण हटाने के लिए समय मांगा समय सीमा खत्म होने की बात कहकर बुलडोजर से कब्जा हटाना शुरू कर दिया तो ग्रामीण की पत्नी 50 वर्षीय प्रमिला दीक्षित एवं उसकी 19 वर्षीय बेटी नेहा झोपड़ी के अंदर चली गई और कुछ देर में झोपड़ी के अंदर से आग की लपटें उठने लगी जब तक आग बुझाई जाती तब तक मां बेटी की जलकर मौत हो गई

दोनों को बचाने के प्रयास में थानाध्यक्ष रूरा दिनेश गौतम एवं मृतिका के पति कृष्ण गोपाल व बेटा शिवम भी भूल गए गुस्साए पीड़ित के परिजनों ने लेखपाल को पीटकर लहूलुहान कर दिया यह नजारा देखकर एसडीएम टीम वहां से भाग निकली

ग्रामीणों ने लेखपाल की कार को खड्डे में पलटा दिया और उसके चारों टायरों को सूजे से फाड़ दिया करीब 2 घंटे तक पुलिस गांव के अंदर नहीं घुस सकी ग्रामीणों ने मां बेटी के जले शो उठने नहीं दिए और ऐसी टीम को जांच भी नहीं करने दी पुलिस अधीक्षक बी बी जीटीएस मूर्ति घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार के स्वजनों को शांत कराया

उत्तर प्रदेश शासन के राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला भी मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार से घटना के बाबत बात की रात करीब 10:30 बजे पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने तहरीर दी

इसमें एसडीएम मैंथा ज्ञानेश्वर प्रसाद एवं लेखपाल अशोक सिंह चौहान समेत अन्य अधिकारियों पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है…
बताते चलें कि रूरा थाना क्षेत्र के मड़ोली गांव में खेतों खेतों की तरफ ग्राम समाज की भूमि है यहां 5 बिस्वा जमीन पर गांव के कृष्ण गोपाल दीक्षित ने झोपड़ी पशु बाड़ा वा चबूतरे पर शिवलिंग स्थापित कर रखा है और कृष्ण गोपाल दीक्षित पूरे परिवार के साथ यही रहते हैं

गांव में उनका पक्का मकान बना हुआ है प्रशासन ने 14 जनवरी 2023 को कुछ कब्जा हटाकर उपरोक्त परिवार के सदस्यों द्वारा मोहलत मांगने पर समय दे दिया गया था उसी दिन कृष्ण गोपाल दीक्षित अपने परिजनों के साथ बकरियां लेकर कलेक्ट्रेट विरोध करने पहुंच गए थे

प्रशासन ने पूरे मामले की जांच कराई तो निर्माण अवैध पाया गया तहसीलदार अकबरपुर रणविजय सिंह ने अकबरपुर थाने में कृष्ण गोपाल दिक्षित, पत्नी प्रमिला दीक्षित, पुत्र शिवम, अंश, बेटी नेहा, बहू शालिनी तथा बजरंग दल के जिला संयोजक गौरव शुक्ला तथा विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा प्रमुख आदित्य शुक्ला पर बलवा व धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया था…
16 जनवरी को कृष्ण गोपाल दीक्षित व उनके परिजनों पर मुकदमा दर्ज किया गया था सोमवार की शाम 4:00 बजे मैं था एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद और लेखपाल अशोक सिंह चौहान रूरा थाने की पुलिस को साथ लेकर समाज की भूमि से कब्जा खाली कराने मौके पर पहुंचे थे इसी दौरान यह घटना हो गई घटनास्थल पर पहुंचे एडीजी आलोक सिंह एवं आईजी प्रशांत कुमार तथा मंडल आयुक्त डॉ राजशेखर ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से बात की

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More