गोरखपुर: विकास खण्ड चरगांवा के प्राथमिक विद्यालय परमेश्वरपुर दरघाट में कक्षा तीसरी का छात्र क्लास में ही सोता रहा और छुट्टी के बाद कमरा बंद कर दाई और शिक्षक चले गए।इसी बीच किसी ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी। पुलिसवालों ने मौके पर पहुंच कर बच्चे को बाहर निकलवाया। बताया जा रहा है कि छात्र पवन कुमार पासवान पुत्र विनोद कुमार अपने नाना बुद्धू पासवान निवासी परमेश्वरपुर, चिलुआताल के यहां रहकर पढ़ाई करता है।
सोमवार को बुद्धू के परिवार के लोग खेतों में काम निपटाकर घर पहुंचे तो पवन कुमार घर पर नहीं मिला। गांव में न मिलने पर स्कूल की तरफ गए तो बच्चे के रोने की आवाज आई। इस पर डायल 112 पर कॉल किया। डायल 112 पहुंची और ताला तोड़कर अंदर बच्चे को बाहर निकलवाया। बताया जा रहा है कि छुट्टी होने से पहले ही कक्षा में वह सो गया था छुट्टी होने के बाद दाइयोंने कमरे को ध्यान से नहीं देखा।
Comments are closed.