दिल्ली पुलिस ने रैन बसेरे को लॉ एंड ऑर्डर का हवाला देकर कही ओर शिफ्ट करने को डूसिब को लिखा पत्र

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

रिपोर्ट: भावेश पीपलिया

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने सराय काले खां स्थित रैन बसेरे को कही ओर शिफ्ट करने को लेकर डूसिब को पत्र लिखा है। रैन बसेरा नंबर 235 को पुलिस ने कानून और व्यवस्था का हवाला देकर कही ओर शिफ्ट करने को कहा गया है।

दिल्ली के साउथ ईस्ट जिले की डीसीपी रही ईशा पांडे ने बीती सात फरवरी को पत्र लिखकर दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड के सीईओ को सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र के सराय काले खां स्थित रैन बसेरे को कानून और व्यवस्था का हवाला देकर कही ओर शिफ्ट करने को कहा है।

दिल्ली पुलिस ने पत्र में लिखा है की रैन बसेरे के आसपास 2014 के बाद से चोरी, झपटमारी और डकैती में वृद्धि हुई है। आगे लिखा है की रहने वाले लोगों के पहचान पत्र पूरी तरह से सत्यापित नहीं होते हैं जिसे अपराधी अपने जाली पहचान पत्र बनाकर रैन बसेरे में छिप जाते है जिससे रैन बसेरे हिस्ट्रीशीटरों का पसंदीदा ठिकाना है। आगे लिखा है की इसमें रहने वाले लोग अक्सर शराब पीकर हंगामा करते है और आस पास पड़े कूड़े कचरे से डेंगू, मलेरिया आदि जैसी महामारी की बीमारि हो सकती है।

रैन बसेरे में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बत एक महिने से में यहां ड्यूटी कर रहा हूं। बीते एक महीने में मैने यहां किसी प्रकार का क्राइम होते नही देखा है। रेड लाइट के पास भी कई लोग रहते है, वो अगर कोई क्राइम करते है तो रैन बसेरे में रहने का बताते है, हालाकि ऐसे कोई भी व्यक्ति फिलहाल रैन बसेरे में नही रहता है। बीते एक महीने में शराब पीकर हंगामे को लेकर या किसी अन्य कारणों से एक भी पीसीआर कॉल नही की गई। रैन बसेरे के पास जो कूड़ा पड़ा है वह आस पास के रेहड़ी पटरी वाले द्वारा हररोज फेका जाता है। रैन बसेरा परीसर में प्रतिदिन दो बार सफाई होती है जिसके कारण परिसर में किसी प्रकार की गंदकी और कूड़ा नही रहता है।

दिल्ली सरकार के अनुसार कोड नंबर 235 में 54 लोगों के सोने की सुविधा है। यह आईएसबीटी के पास होने के कारण देश भर के लोग अक्सर रहने की सुविधा का लाभ उठाते हैं। यही सोने वालों को बेड, कम्बल, दो टाईम का भोजन और सुबह चाय नाश्ता दिया जाता है। यहां 11 फरवारी को 45, 12 को 40 और 13 फरवरी को 36 लोगो ने आश्रय लिया था।

हालाकि इस मामले के अभी तक दिल्ली पुलिस की ओर से और डूसिब के ओर से किसी भी प्रकार की जानकारी नही दी गई है।

डूसिब ने तत्काल रैन बसेरे को विध्वंस करने की बनाई योजना

दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड ने सराय काले खां स्थित रैन बसेरे को तत्काल विध्वंस करने की योजना बनाई है। डूसिब ने विध्वंस के लिए दिल्ली पुलिस से फ़ोर्स की मांग की है। डूसिब यहां रह रहे बेघर लोगों को कहा शिफ्ट करेगी उसके बारे में किसी तरह की जानकारी नही दी है। विध्वंस के लिए डूसिब ने आधिकारिक पत्र लिखकर पुलिस प्रशासन से सहयोग की मांग की है। 15 फरवरी को सुबह 10:30 बजे से रैन बसेरे को विध्वंस करने का कार्य किया जाएगा। 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More