लखनऊ: चित्रकूट जेल में बंद रहे सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह पांच बजे कासगंज जेल भेज दिया गया है।कारागार एवं होमगार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने मंगलवार को अब्बास अंसारी को कासगंज जेल भेजने का आदेश दिए थे। उन्होंने आदेश पर तुरंत अमल करने के साथ ही चित्रकूट जेल में अब्बास का साथ देने वालों जेलकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जेल अधीक्षकों, जेलर, डिप्टी जेलर एवं डीआईजी स्तर के अधिकारियों के साथ समीक्षा में मंत्री ने कहा कि कोई भी समस्या, दबाव या धमकी मिले तो सूचना तत्काल मुख्यालय को दें।उन्होंने जेल अधीक्षकों से 20 फरवरी तक जेलों में बंद टॉप टेन अपराधियों की सूची मुख्यालय को देने और सीसीटीवी से निगरानी व्यवस्था और मजबूत करने के निर्देश दिए थे।
Comments are closed.