झांसी:थाना कोतवाली क्षेत्र के झांसी-ग्वालियर हाईवे पर लाला के ताल के सामने सोमवार की रात एक तेज रफ्तार कार के चालक ने स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे स्कूटी पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार लाला का ताल निवासी राजेश (40) पंचू अरिहवार सोमवार को अपने नौ साल के बच्चे प्रबल के साथ किसी रिश्तेदार के यहां शादी-समरोह में शामिल होने के लिए झांसी गया था।
रात दस बजे वह चिरगांव निवासी रिश्तेदार कालीचरण (55) पुत्र गोविंद दास अहिरवार के साथ घर लौट रहा था। जब वह लोग झांसी-ग्वालियर हाईवे पर मोटल-होटल के पहले लाला के ताल आने के लिए डिवाईडर क्रॉस कर रहे थे तभी कार क्रमांक यूपी 93 बीडी 4712 के चालक ने स्कूटी को अपनी चपेट में लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक चला राजेश कार से साथ काफी दूर तक घिसटता चला गया और पीछे बैठा कालीचरण उछलकर लाला का ताल वाले रोड पर जा गिरा।
दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई, जबकि नौ साल का प्रबल गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव व घायल बच्चे को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक राजेश की पत्नि ममता अहिरवार की रिपोर्ट पर आरोपी अज्ञात कार चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का का मामला दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है।
Comments are closed.