आगरा: ईदगाह से अवंतीबाई चौराहा के बीच बाइक सवार दो युवकों को डिवाइडर पर थूकने से शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। नगर निगम के गश्ती टीम ने उन्हें पकड़ा और दोनों को हाथ से थूक साफ करना पड़ा। जी-20 समिट के दौरान हुई साफ-सफाई और कार्यों को खराब होने से रोकने के लिए नगर निगम ने चार-चार कर्मचारियों के तीन गश्ती दल बनाए हैं।नगर निगम के ये गश्ती दल आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्ट में एयरपोर्ट से ताजमहल तक गश्त कर रहे हैं। मंगलवार को इनका पहला दिन था।
पर्यवेक्षक रिटायर्ड कर्नल एके सिंह ने बताया कि पहले दिन दो गैर जिम्मेदार युवकों को सबक सिखाने के लिए उनका थूका हुआ, उन्हीं से साफ कराया। दोनों युवकों ने भविष्य में फिर कभी सड़क पर नहीं थूकने का संकल्प लिया।ईदगाह, प्रतापपुरा व फतेहाबाद रोड पर अब तक 30 से अधिक लोगों पर सार्वजनिक स्थान पर थूकने से जुर्माना लग चुका है। नगर आयुक्त निखिल टी. फुंडे का कहना है कि शहर की साजसज्जा को बरकरार रखना सभी की जिम्मेदारी है। अतिक्रमण न करें। सौंदर्यीकरण के कार्यों को खराब न करें।
Comments are closed.