शामली: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुईं। पहली पाली सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक संपन्न हुई, जबकि दूसरी पाली 2 बजे से 5:15 तक होगी। सुबह में स्कूलों की चेकिंग के साथ छात्रों को प्रवेश दिया गया। परीक्षा के पहले दिन शामली में दिल छू लेने वाली तस्वीर सामने आई। यहां एक पिता अपने दिव्यांग बेटे के सपने पूरे कराने की चाह के साथ उसे हाईस्कूल की परीक्षा दिलाने के लिए कांधे पर लेकर परीक्षा कक्ष पहुंचा।
पश्चिमी यूपी में बोर्ड परीक्षा के पहले दिन छात्र छात्राओं में खास उत्साह देखने को मिला। परीक्षा के पहले दिन शामली जनपद के मस्तगढ़ का रहने वाला राकेश अपने पुत्र को वीवी इंटर कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र तक बाइक पर लेकर पहुंचा। इसके बाद परीक्षा केंद्र के गेट से अपने पुत्र को परीक्षा कक्ष तक कंधे पर ले गया। राकेश ने बताया कि उनका बेटा पढ़ने में होशियार है और वह उसे पढ़ा लिखाकर उसका हर सपना पूरा करना चाहते हैं।
Comments are closed.