अनिल कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया मिस्टर इंडिया तो आपने देखी ही होगी, जिसमें अनिल कपूर कोट पहनकर गायब हो जाता है। ऐसा की दिमाग को हिला देने वाला इनोवेशन चीन के छात्रों ने असल जिंदगी ने कर दिया है। जी हां! छात्रों ने एक ऐसा एआई आधारित कोट बनाया है जिसे पहन कर व्यक्ति गायब हो सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं इस हाईटेक कोट की खासियत यह है कि इसे सिक्योरिटी कैमरे भी नहीं पकड़ पाते हैं। हालांकि, चीन सरकार ने इस कोट पर बैन लगा दिया है।दरअसल, चीन सरकार अपने नागरिकों पर सिक्योरिटी कैमरों से नजर रखती है।
यानी लोगों हर एक एक्टिविटी जैसे कहां जा रहे हैं, से लेकर क्या कर रहे हैं तक की जानकारी सरकार के पास रहती है। छात्रों ने ऐसी ही मॉनिटरिंग और निगरानी से बचने के लिए इस कोट को बनाया है।सीधे शब्दों में कहें तो इस कोट को पहन कर आप लोगों की नजर से बच सकते हैं, यहां तक की चीनी सरकार के एआई सर्विलांस से भी। चीनी न्यूज पब्लिशर साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने सिक्योरिटी को खतरा बताकर कोट को बैन किया है। सरकार का कहना है कि इस कोट की मदद से कोई भी संदिग्ध सामान को यहां से वहां ले जा सकता है और उसे पकड़ना मुश्किल हो जाएगा।
Comments are closed.