बरेली: शेरगढ़ थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार दोपहर सड़क हादसे में हाईस्कूल के छात्र पनबड़िया गांव निवासी चंद्रपाल की जान चली गई।परीक्षा देने के बाद चंद्रपाल अपने साथियों को उनके गांव छोड़ने जा रहा था, तभी नहर की पुलिया पर सामने से आ रही बस से बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार तीनों छात्र नाबालिग बताए जा रहे हैं, जिनके पास हेलमेट भी नहीं था। बाइक चंद्रपाल के बड़े भाई की थी। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ कर दी।
बस चालक खेतों में भागा तो उसे भी पकड़कर पीट दिया। बस और ड्राइवर को शेरगढ़ थाना पुलिस ने कब्जे में ले लिया। घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मीरगंज क्षेत्र में शीशगढ़-बहेड़ी मार्ग पर भी बृहस्पतिवार सुबह हादसा हो गया। शीशगढ़ बहेड़ी मार्ग पर ट्रक ने बाइक को चपटे में ले लिया। बाइक ट्रक के नीचे आ गई। इस घटना में लकड़ी ठेकेदार चंद्रपाल की मौत हो गई। उसका साथी गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
Comments are closed.