कुशीनगर:स्थानीय बाजार स्थित जच्चा बच्चा केंद्र पर कार्यरत एक महिला एएनएम ने एक नामजद व तीन अज्ञात लोगों पर जबरन उनके आवास में घुसकर विडियो बनाने तथा मना करने पर गाली गुप्ता व धमकी देने का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौप कार्यवाई की मांग की है।उक्त केंद्र की महिला स्टॉप साबित्री सिंह ने थानाध्यक्ष को अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि बुद्धवार 3 बजे के करीब राजेश शर्मा नाम का एक युवक तीन अज्ञात के साथ उक्त केंद्र पर पहुच उनके रूप में घुस कर उस समय वीडियो बनाने लगा जब वह कुछ महिलाओं के साथ अर्धनग्न अवस्था मे बैठी हुई थी साथ ही जब उन्होंने इसका बिरोध किया तो उक्त सभी उन्हें गाली गुप्ता व जान माल की धमकी देने लगे। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामल सज्ञान में है जांचोपरांत उचित कार्यवाई की जाएगी।
Comments are closed.