गंगा में स्नान के दौरान एमबीबीएस के पांच छात्र डूबे

दो छात्रों को गोताखोरों ने सकुशल निकाला बहार, तीन छात्रों की तलाश जारी

आर जे न्यूज़

बदायूं। महाशिवरात्रि के अवसर पर आज शनिवार को गंगा में स्नान करने के दौरान एमबीबीएस के पांच छात्र बह गए। इनमें से दो छात्रों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया, जबकि तीन का पता नहीं चला है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर, सीओ व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गोताखोर की टीम छात्रों की तलाश में जुटी है।
कछला गंगा घाट पर आज शनिवार दोपहर स्नान के दौरान एमबीबीएस के पांच छात्र बह गए। इनमें भरतपुर राजस्थान निवासी 23 वर्षीय अंकुश पुत्र भूपेंद्र गहलोत और गोरखपुर निवासी 22 वर्षीय प्रमोद यादव पुत्र जयनारायण को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।

Five MBBS students drowned while taking a bath in the Ganges.

राजकीय मेडिकल कॉलेज में पढ़ते हैं पांचों छात्र :- हाथरस निवासी 22 वर्षीय नवीन सेंगर, बलिया निवासी 24 वर्षीय पवन यादव और जौनपुर निवासी 26 वर्षीय जयप्रकाश मौर्य का अभी कुछ पता नहीं चला है। सभी छात्र राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं में एमबीबीएस के छात्र हैं। वह शुक्रवार दोपहर गंगा स्नान करने कछला घाट पर गए थे।
स्नान के दौरान अचानक सभी छात्र गहरे पानी में चले गए और बह गए। नदी में छात्रों को डूबता देखकर गंगा घाट पर मौजूद गोताखोर कूद पड़े। उन्होंने दो छात्रों को बचा लिया। तीन छात्रों की तलाश चल रही है। स्टीमर की मदद से गोताखोर नदी में छात्रों की तलाश कर रहे हैं।

Five MBBS students drowned while taking a bath in the Ganges.

एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में डूबते चले गए छात्र:- छात्रों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है। गंगा में स्नान करने पहुंचे दूसरे लोगों ने बताया, ”हम लोग यहां कछला घाट पर नहा रहे थे। महाशिवरात्रि होने की वजह से यहां काफी भीड़ थी। जो छात्र डूबे हैं, वे घाट से करीब 200 मीटर की दूरी पर नहा रहे थे। वहां ज्यादा लोग नहीं थे। वहां पर खड़े कुछ लोगों ने बताया इनमें से कुछ लोग बीच गंगा में नहाने चले गए थे। तभी उनमें से एक छात्र डूबने लगा। उसी को ये लोग बचा रहे थे। बचाने के चक्कर में 1-1 करके सभी छात्र डूबते चले गए।

2019 के बैच के छात्र हैं:- राजकीय मेडिकल कॉलेज में साल 2019 बैच के छात्र जय, हाथरस के नवीन सेंगर और पवन प्रकाश समेत 5 छात्र गंगा स्नान को गए थे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि तीनों छात्रों की तलाश में गोताखोर लगे हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा, सीओ सिटी आलोक मिश्रा, तहसीलदार करणवीर सिंह गंगाघाट पहुंच गए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More