40 वे श्याम निशानोत्सव का शुभारंभ 21 फरवरी से एवं सामूहिक विवाह 22 अप्रैल को

राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़

संवाददाता ज्ञान चन्द ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ।

लखनऊ l श्याम ज्योत मंडल की ओर से होने वाले श्याम निशानोत्सव इस बार तीन दिवसीय होगा जिसका आयोजन ऐशबाग के तिलक नगर स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में किया जाएगा। 21 और 22 फरवरी को सांवरे की महफिल सजाने के लिए पंजाब के नरेंद्र चंचल नाम से विख्यात विशाल शैली, कोलकाता के श्याम जगत के मशहूर विकास कपूर , कानपुर कुमार मुकेश और श्री धाम बृंदावन बरसाना की बृज रस अनुरागी साध्वी पूर्णिमा दीदी श्याम भजनों की सरिता से भक्तो को सराबोर करने आ रही है l

इस बात की जानकारी प्रेस वार्ता में मंडल समिति के अध्यक्ष श्रवण कुमार, कोषाध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल और मीडिया प्रभारी अनुपम मित्तल ने संयुक्त रूप से दी। इसके अलावा संरक्षक भारत भूषण, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल और सुरेश कंछल ने बताया कि इस बार 75 फीट चौड़े और 45 फीट ऊंचे खाटू मंदिर में कलयुग के अवतारी बाबा श्याम अवतरित होंगे। प्रथम दिन श्वेत रंग और दूसरे दिन रंग बिरंगे रंगों से बाबा श्याम का भव्य दरबार सुशोभित होगा। श्याम दरबार का निर्माण कार्य कोलकाता के असीम भाई और उनके सहयोगी कारीगरों द्वारा पिछले 15 दिन रात एक करके तैयार करने में जुटे हुए हैं।

तलवार टेंट के अमन, श्याम सतरंगीघनश्याम अग्रवाल एवं अवस्थी लाइट एंड साउंड बाबा के चरणों मे अपनी सेवा समर्पित कर रहे हैं। मुकेश अग्रवाल और विवेक गोयल ने बताया कि 23 फरवरी गुरुवार को श्याम सतरंगी ध्वज एवं भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो तिलक नगर से प्रारंभ होकर बीरबल साहनी मार्ग स्थित खाटू धाम मंदिर पर समाप्त होगी।

जिसमें श्याम भक्त विशाल शोभायात्रा झूमते नाचते गाते श्याम निशान को लहराते हुए खाटू श्याम मंदिर में बाबा श्याम को निशान अर्पित करेंगे। इस बार शोभायात्रा में कानपुर के शिव शनि ग्रुप के राधा कृष्ण सभी भक्तों के संग कन्हैया की रासलीला करते हुए दिखाई देंगे।
इस दो दिवसीय सांवरे की महफिल का सजीव प्रसारण मंडल की फेसबुक आईडी ssjmlko एवं यूट्यूब पर किया जाएगा। भक्तों के लिए सेल्फी विद सावरिया के संग फोटो खिंचवा कर तुरंत अपनी मेल आईडी पर प्राप्त कर सकते हैं। सचिन और मुकेश ने बताया कि शनिवार 25 फरवरी को बीरबल साहनी मार्ग स्त्रोत खाटू धाम मंदिर में भक्तगण बाबा श्याम का विशाल लेकर बस से खाटू धाम यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे जहां बाबा श्याम को निशान चलाया जाएगा। अशोक ने बताया की सामाजिक सेवा कार्यों के क्रम में मंडल समिति ने मंगलवार 22 अप्रैल 2023 को महाराजा अग्रसेन विद्यालय मोती नगर में सामूहिक कन्या विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस प्रेस वार्ता में अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, संरक्षक भारत भूषण, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सुरेश कंछल, सदस्य मुकेश अग्रवाल, विवेक गोयल , योगेंद्र , सचिन, मुकेश, सक्षम एवम मंडल समिति के सदस्यगण उपस्थित थे l

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More