शाहजहांपुर । नगर निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी जिला टीम द्वारा नगर निगम पार्टी कार्यालय पर जिला प्रभारी जनाब नदीम अशरफ जायशी के उपस्थित और जिला अध्यक्ष राजीव कुमार यादव के अध्यक्षता में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ।
सम्मेलन में जिला प्रभारी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि सभी पार्षद प्रत्याशी और निगम के प्रत्याशी प्रतिदिन क्षेत्र में जनसंपर्क जारी रखें। जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिले के सभी पदाधिकारी संगठन को मजबूत करने और चुनाव को मजबूती से लड़ने के लिए उपयुक्त समय पार्टी को दें।कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रभारी ने वार्ड प्रभारी नियुक्त करने के लिए कहा।जिला अध्यक्ष राजीव कुमार यादव जी ने उपस्थित साथियों से नाम लेकर वार्ड प्रभारी नियुक्त करते हुए जिम्मेदारी सौंपी।कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव जे०बी०सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनाब नदीम अशरफ जायशी जिला प्रभारी, राजीव कुमार यादव जिला अध्यक्ष, सीए संजय सक्सेना महानगर अध्यक्ष, जे०बी०सिंह, मो अहमद मलक, पवन शर्मा, बीरेंद्र प्रताप, , पायल,नसीम अहमद आदि उपस्थित रहे।
Comments are closed.