दबंगों ने किया विधवा महिला से सामूहिक दुष्कर्म

पुलिस ने नहीं लिखी पीड़िता की रिपोर्ट, और न ही कराया मेडीकल परीक्षण,

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

फर्रुखाबाद: जनपद में दुष्कर्म का एक और मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त विवरण के अनुसार मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के ग्राम छगन नगला भिडौर निवासी 27 वर्षीय गरीब विधवा महिला 16 फरवरी की शाम लगभग 7.30 बजे खेतों में शौच करने गई थी। उसी दौरान गांव के ही प्रदीप लोधी पुत्र पन्चमलाल एवं ललित मोहन लोधी पुत्र राजकुमार महिला को पकड़ लिया। दोनों युवकों महिला को जबरदस्ती खींचकर अपने खेत की झोपड़ी में ले गए। वहाँ दोनों युवकों ने विधवा के साथ जबरदस्ती सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला ने जब विरोध किया तो अश्लील गालियाँ दीं और उसकी जमकर पिटाई की।

जाते समय पीड़िता को धमकी दे गए कि यदि किसी से भी इस बात की शिकायत की तो तुझे व तेरे बच्चों को जान से मार डालेंगे।विधवा महिला गरीबी के चलते जरदोजी का काम करके अपने बच्चों का पालन पोषण करती है। उसके 4 बच्चे हैं,पति की लगभग 4 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। महिला अपने बेटे के साथ घटना वाली रात ही रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गई। पुलिस ने बिना रिपोर्ट दर्ज किए जाँच करके कार्यवाही की बात कहकर उसे वापस लौटा दिया। पीड़िता दूसरे दिन भी तहरीर लेकर थाने गई तब पुलिस ने महिला की तहरीर ले ली, लेकिन न तो रिपोर्ट दर्ज की और ना ही उसका मेडीकल परीक्षण कराया। पुलिस दुष्कर्मियों की तलाश में गाँव गई।

पुलिस की भनक लगते ही दुष्कर्मी गाँव व से भाग गए। जानकारी मिली है कि प्रदीप शादी-शुदा है, जबकि ललित मोहन अविवाहित है। ग्रामीणों ने बताया एस.एस.आई. सोहेल खान इस मामले की जाँच करने आए थे। पुलिस को घटनास्थल गेहूं के खेत में महिला का लोटा व शाल पड़ी मिली। गेहूं की फसल भी टूटी हुई देखी गई।पुलिस ने गेहूँ की टूटी फसल का वीडियो बनाया तथा घटनास्थल का नक्शा भी बनाया।सम्पर्क किए जाने पर थाना मऊदरवाजा के सिपाही योगेश कुमार ने मीडिया को बताया कि एस.एस.आई. सोहेल खान ने महिला को तहरीर बदलवाने के लिए थाने बुलाया है। सिपाही ने बताया कि इस मामले की जानकारी थानाध्यक्ष को भी है। बहरहाल पुलिस की कार्य प्रणाली से ग्रामीणों में जबरदस्त रोष व्याप्त है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More