हरिद्वार: आज डीएम श्री विनय शंकर पांडे एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा सोमवती अमावस्या को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु मेले में लगे समस्त पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एसएसपी हरिद्वार द्वारा बताया गया कि सोमवती अमावस्या स्नान पर्व का विशेष महत्व होने से इस स्नान पर्व पर लाखों की संख्या में विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालुगण हरिद्वार पवित्र हर की पैड़ी पर गंगा स्नान हेतु आते है विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी लाखो की संख्या मे श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
जिस हेतु हमें पूर्ण तैयारी की दशा में पुलिस फोर्स को प्रत्येक पॉइंट पर नियुक्त करना है सम्पूर्ण मेले की पुलिस व्यवस्था हेतु एसपी सिटी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर एवं प्रभारी चौकी हर की पैड़ी एवं शहर के अन्य संबंधित थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में गहनता से भ्रमण कर सांप्रदायिक सौहार्द कानून व्यवस्था भीड़ नियंत्रण वाहनों की पार्किंग व्यवस्था एवं डायवर्जन आदि की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के साथ साथ सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कराए जाने हेतु पूर्व में ही निर्देशित किया गया है।
किसी स्थान पर कोई सांप्रदायिक समस्या परिलक्षित होती है तो उसका तत्काल निवारण कर कर लिया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक- 05, पुलिस उपाधीक्षक- 13, निरीक्षक/थानाध्यक्ष- 21,उपनिरीक्षक- 65, महिला उपनिरीक्षक 19, अ0उप0 निरीक्षक पीटीसी- 143, अ0 गुल्म नायक- 40 पीएसी – 40, हे0 का0 प्रशिक्षु एटीसी- 220, मुख्य आरक्षी- 107, आरक्षी- 292, महिला आरक्षी- 74, निरी0 यातायात- 02, टीइसआई- 02, हे0का0 टीपी- 16, का0 टीपी- 27, अभिसूचना ईकाई- 12, बीडीएस/ डॉग स्क्वायड- 03 टीमें, घुड़सवार पुलिस- 02 टीम, 04 घोड़े, जल पुलिस- 20 कर्मचारी, पीएसी- 03 कंपनी, 02 प्लाटून, डेढ़ सेक्शन तैनात किए गए हैं !
Comments are closed.