दबंगो के होशले बुलंद करने की कोशिश में थाना कुलपहाड़ 

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

REPORT – RAJEEV TIWARI

MAHOBA -दलित व्यक्ति पर हुआ जानलेवा हमला, कहे जातिसूचक शब्द घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी चौकी और थाने की पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही बीते दिनों अपर्णा गुप्ता ने महोबा एसपी का पदभार संभालते हुए दबंगो माफियाओं को कड़ी चेतावनी दी थी लेकिन एसपी अपर्णा गुप्ता के आदेशों पर कोतवाली पुलिस फेर रही पानी जब चौकी और थाने की पुलिस ही एसपी के आदेशों का पालन नही कर रही है तो ऐसे में अपराध बढ़ने की आंशका बखूबी सामने आ रही है न्याय न मिलने पर पीड़ित परिवार ने लगायी पुलिस अधीक्षक की चौखट पर न्याय की गुहार थाना कुलपहाड़ के जैतपुर चौकी अंतर्गत ग्राम रिखवाहा में एक दलित जाति के व्यक्ति के ऊपर उस समय जानलेवा हमला बोल दिया

जब वह अपने खेत से घर जा रहा था घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी थाने की पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई बल्कि पीड़ित ने चौकी पुलिस पर आरोप लगाया कि चौकी की पुलिस राजीनामा का दबाव बना रही हैं  ग्राम रिखवाहा थाना कुलपहाड़ जिला महोबा का निवासी  गोविंद पुत्र अमर दास ने पिता के साथ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 04.02:2023 समय करीब 09:00 बजे रात्रि को प्रार्थी अपने पिता को खेत से खाना देकर घर वापस आ रहा था,

जैसे ही माता के मढिया के पास पहुंचा तो पहले से घात लगाये बैठे दयाशंकर पुत्र ग्यासी नाई, रामस्वरूप नायक पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी ग्राम भदरवारा अपने हाथों में लाठी व कुल्हाडी लिये मिले, प्रार्थी को रोककर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज कर बोले कहा से आ रहा है।

मैने गाली देने से मना किया तो दयाशंकर ने हाथ में लिये कुल्हाडी से व रामस्वरूप ने लाठी से पीड़ित को मारा, कुल्हाड़ी पीड़ित की गर्दन में लगी तथा लाठी चेहरे पर लगी, जिससे पीड़ित गम्भीर रूप से घायल हो गया। इस प्रकार पीड़ित को लगभग तीन चोटे आयी. पीछे से आ रही पीड़ित की बुआ का लडका ने पीड़ित के चिल्लाने पर ललकारा तो उक्त दबंग लोग जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये और मौके पर मुकेश पुत्र धनपत अहिरवार भी था उसने भी पीड़ित को बचाया।

पीड़ित व पीड़ित के पिता घटना की रिपोर्ट करने रात में ही कोतवाली कुलपहाड़ के लिए रवाना हुए थे लेकिन कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी। पीड़ित व पीड़ित का परिवार भयभीत है, जानमाल का खतरा बना हुआ है उपरोक्त लोग गुण्डा किस्म के व्यक्ति है। प्रतिदिन गांव में दारू पीकर आतंक करते है। पीड़ित और पीड़ित परिवार भयभीत है कि उसके परिवार के साथ किसी भी समय घटना को अंजाम दिया जा सकता है

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More