ट्रक द्वारा विशाखापट्टनम से आगरा पहुंचा 15 लाख का गांजा, 1 आरोपी गिरफ्तार
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
रिपोर्ट – विष्णु कान्त शर्मा
आगरा में बीती रात पुलिस ने दो क्विंटल 20 किलो गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ट्रक चालक कूदकर फरार हो गया।
एडीसीपी सत्यनारायण ने बताया कि बीती रात सिकंदरा थाना क्षेत्र के फैक्टरी एरिया में पुलिस और स्वाट टीम, वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी समय एक ट्रक को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक नहीं रुका। इस पर पुलिस ने घेराबंदी करके ट्रक को रोक लिया। इस दौरान चालक कूदकर भाग निकला।
पुलिस ने क्लीनर संजय को गिरफ्तार कर लिया। क्लीनर एटा जिले के रिझोर थाना क्षेत्र के नगला जोरी गांव का निवासी है। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो विशाखापट्टनम से गांजा लेकर आ रहे थे। गांजे की खेप अलीगढ़ और आसपास के इलाकों में पहुंचानी थी। योगेश उर्फ वकील गांजा मंगाता है।
उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश की सीमा के गांव श्रीनगर पर देता है। गांजा छिपाने के लिए ट्रक के चालक केबिन में विशेष बक्सा बनाया गया था। इसे रेग्जीन के कवर से छिपा दिया था। पकड़े गए गांजा की बाजार में अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये है। आरोपी से दो मोबाइल और एक पेन ड्राइव बरामद हुई है। पेन ड्राइव का डाटा खंगाला जा रहा है। मोबाइल की कॉल डिटेल भी देखी जाएगी। ताकि तस्करों के संपर्क में आए लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।
Comments are closed.