अलीगढ: कन्यादान सुमंगल फाउंडेशन गभाना अलीगढ़ कन्यादान कैप्टन दुष्यन्त सिंह के साथ संस्था के द्वारा अलीगढ़ जनपद के तीन विभिन्न स्थानों की 3 कन्याओं का कन्यादान आज दिनांक 21 फरवरी 2023 को कन्याओं के घर जाकर किया गया। तीनों कन्याएँ गांव-रामपुर (कासिमपुर) अलीगढ़, गांव- तेजपुर जवां अलीगढ़ एवं गांव- बरौला बाइपास अलीगढ़ के निर्धन परिवारों की बेटियाँ हैं जिनमें एक कन्या का विवाह 22 फरवरी तथा दो अन्य कन्याओं का विवाह 23 फरवरी को होना सुनिश्चित हुआ है।
धर्मेंद्र नादर कार्यकर्ता ने बताया कि सुमंगल फाउंडेशन संस्था भारतीय सेना के जांबाज अफसर कैप्टन दुष्यंत सिंह एवं उनकी पूरी टीम के द्वारा संचालित की जाती है कैप्टन दुष्यन्त सिंह देश सेवा के साथ-साथ निर्धन कन्याओं और उनके परिवारों के लिए एक वरदान जैसा साबित हो रहे हैं। कैप्टन दुष्यन्त सिंह ने दूरभाष द्वारा बातचीत होने पर बताया कि उनका सपना है कि वह हर निर्धन कन्या और उसके पिता के मुख पर मुस्कान लाने का एक छोटा सा कारण बन सकें। यह फाउंडेशन दो महीनों में ही अब तक कुल 8 कन्याओं के कन्यादान कर चुका है कन्यादान देने के लिए फाउंडेशन की ओर से अजय चौधरी, नितिन वर्मा, प्रवीन शर्मा, अमित गोयल, अनिल गौड, जसवीर चौधरी, पुष्पेंद्र सिंह एवं धर्मेंद्र नादर शामिल हुए।
Comments are closed.