अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर काव्य पाठ प्रतियोगिता आयोजित
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
रिपोर्ट – विष्णु कान्त शर्मा
आगरा के भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी हिंदी तथा भाषाविज्ञान विद्यापीठ में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर काव्य पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि प्रो सोम ठाकुर जबकि विशिष्ट अतिथि शशांक प्रभाकर थे। अध्यक्षता विश्वविद्यालय कुलपति माननीया प्रो आशु रानी ने की। निर्णायक मंडल में दयालबाग शिक्षण संस्थान से डॉ निशीथ गॉड और संस्कार भारती से राजबहादुर सिंह राज शामिल थे।
प्रतियोगिता में केएमआई के छात्र मनोज कुमार ने प्रथम, दाऊदयाल संस्थान के राजनीतिक विज्ञान की शोधार्थी कुमारी अनुपम ने द्वितीय और दयालबाग शिक्षण स्थान की छात्रा कृति यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुलपति ने महाकवि गोपाल दास नीरज की कृति जिन मुश्किलों में मुस्कुराना हो मना उन मुश्किलों में मुस्कुराना धर्म है जिस वक्त जीना गैर मुमकिन सा लगे उस वक्त जीना फर्ज है इंसान का से अपना वक्तव्य प्रारंभ किया उन्होंने इस आयोजन को विद्यार्थियों के लिहाज से बेहद अहम बताया और जल्द ही केएमआई के विद्यार्थियों, शिक्षकों व पूर्व विद्यार्थियों व विभूतियों के साथ जल्द ही एक बड़े कवि सम्मेलन का आयोजन करने का भरोसा दिया।
कवि शशांक प्रभाकर ने अच्छा करेगा काम तो जन्नत में जाएगा जो बुरा शक्स होगा तो अदालत जाएगा कविता से शुरु करते हुए एक के बाद एक शानदार लाइन पढ़ीं। जिन्हें श्रोताओं ने खूब पसंद किया। मुख्य अतिथि प्रो सोम ठाकुर ने करते हैं हम मन से वंदन गीत की प्रस्तुति दी। इसके बाद मेरे भारत की माटी है चंदन और अबीर कविता गाई। संचालन डॉ केशव शर्मा व आयोजन डॉ नीलम यादव ने किया। कला संकाय डीन प्रो यूसी शर्मा, केएमआई निदेशक प्रो प्रदीप श्रीधर, डॉ प्रदीप वर्मा, डॉ आदित्यप्रकाश, डॉ वर्षा रानी, डॉ राजेंद्र दुबे, डॉ संदीप कुमार, डॉ प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहीं।
Comments are closed.