प्रयागराज: थाना क्षेत्र के प्रयागराज-वाराणसी हाईवे परलीलापुर रोड के पास मंगलवार की देर रात डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार आठ साल के की मौत हो गई। हादसे का शिकार बच्चा दिव्यांश अपनी मां, बड़ी मां और मामा के साथ बाइक से हनुुमानगंज के कोटवा से झूंसी होते हुए झलवा पीपलगांव जा रहे था। झूंसी के लीलापुर रोड के पास डंपर ने बाइक मेंं पीछे से टक्कर मार दी।शहर के झलवा पीपलगांव निवासी दिलीप की पत्नी संजू देवी अपने आठ साल के बेटे दिव्यांश, भाई बब्लू तथा जेठानी मंजू देवी के साथ मंगलवार की रात तकरीबन सवा ग्यारह बजे बाइक से हनुुमानगंज के कोटवा गांव से झलवा लौट रहे थे।
कोटवा में रिश्तेदार रामजी के यहां निशान चढ़ाने के बाद दावत थी। सभी दावत में शामिल होने गए थे। बाइक बब्लू चला रहा था। एक ही बाइक पर दो महिलाओं व बच्चे समेत चार लोग सवार थे।झूंसी के लीलापुर रोड पर चकहरिहरवन के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद डंपर के पिछले हिस्से में फंसी बाइक हाईवे पर तकरीबन 20 मीटर दूर तक घिसटती चली गई। इस दौरान आठ साल के दिव्यांश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आक्रोशित लोग पुलिसकर्मियों पर भी हमलावर हो गए। हालांकि पुलिस ने तत्काल हालात पर काबू पाते हुए हादसे में जख्मी दोनों महिलाओं और युवक को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के कारण हाईवे पर काफी देर तक अफरातफरी मची रही।
Comments are closed.