बिहार: बक्सर जिले के सिमरी से भोजपुर गायक अहमद रजा को गिरफ्तार किया गया है। गायक का भोजपुर गायिका शिल्पी पर अश्लील गीत गाने का वीडियो वायरल हुआ था।गायक के खिलाफ 20 फरवरी को सिमरी थाना में FIR दर्ज किया गया था। इसके बाद से सिमरी थाना की पुलिस थानाध्यक्ष सुनील कुमार निरिझर के नेतृत्व में टीम गठित कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार भोजपुरी गायक अहमद रजा सिमरी थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए उसके विरुद्ध FIR दर्ज कराई तथा उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गृह विभाग का पत्र जारी होने के बाद पूरे बिहार में यह पहली कार्रवाई है।
इस गीत के वायरल होने के बाद दो समुदायों में टकराव की स्थिति भी पैदा हो गई थी। हालांकि पुलिस ने समय रहते उसे गिरफ्तार कर लिया। इधर, अहमद रजा के समर्थकों का कहना हैं कि अन्य कलाकारों पर भी प्रशासन को कार्रवाई करना चाहिए।बताते चलें कि 17 फरवरी को बिहार पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने एक एडवाइजरी जारी किया था। वो भी जाति सूचक, डबल मिनिंग वाले और अश्लील गानों को लेकर। बिहार के सभी जिलों के DM और SSP/SP को एडवाइजरी के जरिए अलर्ट किया गया है। क्योंकि, जाति सूचक, डबल मिनिंग और अश्लील गानों की वजह से सामाजिक सौहार्द के बिगड़ सकता है। इसमें स्पष्ट कहा गया है कि इनकी वजह से कोई परेशानी, दिक्कत या फिर लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ता है तो निश्चित रूप से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
Comments are closed.