शिवहर: गुरुवार के दिन सुबह लगभग 8 बजे के करीब मथुरापुर कहतरवा मे बेलगाम बोलोरो ने तीन बच्चो को रौंदातीन बच्चा घायल, एक बच्चा का नाम सरोज कुमार उम्र 10 वर्ष पिता नागेंद्र शाह माता का नाम नीलम देवी माता ने बताया कि हमारे बच्चे कि हालत नाजुक है।जिसके पैर बोलेरो चढ़ गई एवं दूसरे का नाम कृशा कुमारी उम्र 3 वर्ष पिता मनोज शाह माता ने बताया कि बच्ची मेरी ठीक है लेकिन हालत नाजुक है।
वही तीसरा लड़का जिसका नाम अमलेश कुमार है जिसे बोलोरो के ड्राइवर लेकर हुआ फरार,बता दिया जाए कि 112 की पुलिस ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती, ईलाज शुरू वहीं दो घायल बच्चा को जहाँ उसकी ईलाज शुरू कर दिया गया है। इधर एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने बताया है की मथुरापुर कहतरवा में आज सुबह सुबह एक अनियंत्रित बोलोरो ने तीन बच्चो को रौंद दिया है. जहाँ दो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है एक बच्चा को बोलोरो चालक कही इलाज के लिए ले गया है। जिसका खोज किया जा रही है.
Comments are closed.