मथुरा: बॉलीवुड अभिनेता जिमी शेरगिल ने शुक्रवार की शाम बांके बिहारी के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने बांकेबिहारी मंदिर में अंगवस्त्र और प्रसाद भेंट किया। इस दौरान वे 15 मिनट मंदिर में मौजूद थे।मंदिर में अभिनेता के पहुंचने के बाद वहां मौजूद लोगों ने उनकों पहचान लिया, जिसके बाद मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
अभिनेता जिमी शेरगिल ने ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। सेवायत मयंक गोस्वामी ने उन्हें ठाकुर जी की प्रसादी व अंगवस्त्र भेंट किए।मंदिर से बाहर निकलने के बाद अभिनेता को देखने के लिए उनके फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों को व्यवस्थाएं संभालनी पड़ीं।
Comments are closed.